बरेली । क्राइम को लेकर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ शहर में लगातार भ्रमण करते रहते हैं वही कोतवाली क्षेत्र की जिला अस्पताल की चौकी हमेशा बंद मिलती हैं चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश हमेशा गायब रहते हैं। अगर कोई पीड़ित आता है तो इंतजार करके चला जाता है क्योंकि पुलिस चौकी के बाहर न तो चौकी इंचार्ज का नंबर है और नहीं चौकी इंचार्ज का नाम लिखा है सिर्फ नाम की पुलिस चौकी है अगर जिला अस्पताल में कोई मारपीट या कोई घटना होती है पुलिस को पता ही नहीं चलता हैं कुछ दिन पहले जेब कतरो ने लाइन में लगे मरीजों की जेब काट लेते हैं पुलिस को पता ही नहीं चलता हैं गुरुवार को लाइन में लगी दो महिला के पर्स कट गए थे महिला ने तहरीर दी उसके बाद अभी तक जेब कतरे की तलाश नहीं हो सकी जो की जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनको चेक करने को पुलिस के पास समय नहीं है।