बिल्सी। कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिग अभियान के तहत आज दो लोगों को अवैध तंमचा- कारतूस और सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि क्षेत्र के गांव बादशाहपुर निवासी नीरज यादव पुत्र तुर्रम सिहं, बमेढ़ निवासी रोहिताश पुत्र रामचन्द्र को एक-एक तमन्चा, एक-एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा विभिन्न आपराधिक मामलों में बमेढ़ निवासी विनोद पुत्र राजेन्द्र, दीननगर शेखपुर निवासी मृगाक कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र, बिल्सी कस्बा निवासी अमरजीत माहेश्वरी पुत्र मुनीश चन्द्र, गांव पह़ाड़पुर निवासी मदनपाल बाल्मीकि पुत्र चिंरौजी लाल, पुत्तूलाल पुत्र बनवारी लाल, गांव बांस बरोलिया निवासी गौरव खटीक पुत्र पानसिह, हरदासपुर निवासी सुनील शर्मा पुत्र यादराम को शांतिभंग के आरोप में गिरप्तार कर जेल भेजा है।