बरेली। मोहल्ला आजमनगर में आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये लगे शिविर में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचे मरीज़ों ने आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क प्राप्त की, जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन होंगे। शिविर का शुभारंभ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने किया,उन्होंने कहा कि जनसेवा टीम हमेशा ही मानव सेवा और सौहार्द के लिये काम करती रही है,ज़रूरतमन्दों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किये जा रहे है आगे भी अलग अलग क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये शिविर लगाए जाएंगे।शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 403 मरीज़ कैम्प पहुँचे।और विभिन्न जाँचो के साथ साथ दवाइयां निःशुल्क दी गई। शिविर की टीम में पम्मी ख़ाँ वारसी,इरफान कुरैशी,डॉ नासिर आलम,डॉ नदीम अख्तर,डॉ रागिब अंसारी,डी आर एक्स सादिक,अराफ़ात कुरैशी, ज़ाहिद कुरैशी,सय्यद शाबान अली,वसीमअल्वी आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में आजमनगर, बागब्रटान,कुमार टॉकीज़, सराय,सिकलापुर,कुतुबखाना,नॉवल्टी,कोतवाली,सिविल लाइन आदि क्षेत्रों के मरीज़ों ने शिविर में पहुँचकर जाँचे करवाई।इरफ़ान कुरैशी की देखरेख में शिविर लगाया गया।