सहसवान । तहसीलदार रामनयन सिंह की अध्यक्षता मे गुरुवार पालिका सभागार मे निगरानी समिति की बैठक मे टीकाकरण की धीमी प्रगति को देखते हुए सभासदों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । तहसीलदार रामनयन सिंह आधिशासी अधिकारी रामसिंह ने सभासदों से अपील की कि सभी सभासद अपने अपने वार्डों मे घर घर पहुँचकर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिये जागरूक करें । टीकाकरण का निरीक्षण करने पर तहसीलदार ने टीकाकरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। तहसीलदार ने कहा कि कोविड का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान न दें । सभासद के साथ आशाएं,सफाई कर्मचारी,आँगनवाड़ी की टीम का गठन किया गया है । टीम मोहल्ले में सफाई व्यवस्था एवं कोविड के टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना होगा ।स्वास्थ्य कर्मियों को आदेशित किया गया है कि घर घर जाकर लोगों का बुखार चेक करे व वेक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । इस मौके पर बीएमसी ज़ेबा,प्रभारी सफाई निरीक्षक.अब्दुल फरीद खान सभासद,अनीसनक़वी,मोहम्मदआकिल,मेजुर्रहमान,सुधीपसक्सेना,मंसूरअहमद,मोहम्मद ज़की,जयराम,नेत्र पाल, शाकिर अंसारी दीपकबाबू,ज़ुल्फ़िकार, प्यारे मिया मोहम्मद इस्हाक़, अंसार हुसैन,कद्रूज़मीर,शीराज़ मुर्तज़ा,सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।