चंदौसी (कुढ़फतेहगढ़)। क्षेत्र के ग्राम बिचैटा काजी में शुक्रवार को चौपाल लगाकर सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जनता ने विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान से ग्रामीण आबादी में इंडियामार्ट का हैंडपंपों को रिबोर करवाने, डीएपी खाद न मिलने, बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर का सौंदर्यकरण कराने,निकटवर्ती ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, डारनी- स्योंडारा मार्ग का चौड़ीकरण करवाने, पात्र लोगों के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चयनित कराने, पात्र ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाने के अलावा वृद्धा, विधवा पेंशन बनवाने इत्यादि की मांग की। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, ग्राम प्रधान कमल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव, अतर सिंह पूर्व प्रधान, अनेक सिंह यादव, विजय सिंह यादव, विनोद कुमार यादव, राजवीर सिंह यादव, दयाराम पाल, राजेश पाल, वेदराम पाल सिंह, धर्मवीर मौर्य, चंद्रपाल, हरेंद्र यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को अतिशीघ्र पूरा कराया जाएगा साथ ही क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराया जाएगा।