सम्भल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल के तत्वाधान में उर्दू सप्ताह श्रृंखला के अंतर्गत आज उप नगरी सराय तरीन के इलाइट जूनियर हाई स्कूल, घूंगावली रोड सराय तरीन में एक शानदार ख़त्ताती में (कैलीग्राफी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्भल के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के कुल 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की कला और उनकी उर्दू के प्रति लगाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने खूबसूरत और कलात्मक अंदाज में उर्दू के मशहूर शायर अल्लामा इकबाल के अशआर, शायरी और उद्धरणों को लिखा। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विभिन्न ख़त्ताती शैलियों जैसे कि नस्तालिक, दीवानी, और कूफी में अपनी उत्कृष्टता दिखाई। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल उर्दू की ख़ूबसूरती को दर्शाने का अवसर है, बल्कि छात्रों को उर्दू भाषा के गहरे सांस्कृतिक महत्व से भी अवगत कराती है।प्रतियोगिता का आगाज़ इलाइट जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्या कु बेनजीर खान की प्रेरणादायक तकरीर से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, “उर्दू एक ऐसी ज़बान है जिसमें हमारी तहज़ीब की झलक मिलती है, और इसे सहेजना हमारी ज़िम्मेदारी है। मुख्य अतिथि अलहाज तनज़ील अहमद ने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “इससे छात्रों को रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ दोनों में निखार मिलता है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्लाह नागपाल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ताहिर सलामी ने कहा की बच्चों के स्वर्णगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। मुकाबले के अंत में विजेताओं का ऐलान किया गया और उन्हें कल 9 नवंबर उर्दू दिवस के अवसर पर नगर के मिशन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में शामिल अल्लामा तौफीक आजाद एडवोकेट, कारी सलमान रागिब अशरफी, डॉ मुनव्वर ताबिश, फरमान हुसैन अब्बासी और हाफिज मेहंदी हसन के अनुसार सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनके कठिन परिश्रम और रचनात्मकता की झलक साफ नज़र आई। आयोजक मण्डल के उपाध्यक्ष हाजी तनवीर अशरफी ने भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि उर्दू के प्रति छात्रों का प्रेम और जुड़ाव बनाए रखा जा सके। इस अवसर पर नाजिया अली, अरविंद खान ,जमशेद खान बरकाती ,रिमशा खान , खदीजा खान, हादिया सैफी, तनवीर अशरफी ,जैनब खान, सना खान ,अक्सा खान, राजश्री सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के सचिव शफीक बरकती ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।