चन्दौसी। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी व भाजपा नेता राज्यमंत्री गुलाब देवी से मिले। व्यापारियों ने राज्यमंत्री से कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न हो। कहा कि व्यापार मंडल हमेशा से अतिक्रमण के खिलाफ रहा है। अभियान का यह मतलब नहीं है कि वर्षों पुरानी दुकानें गिरा दी जाए। अगर नाले के ऊपर अतिक्रमण है, तो उसे बिना भेदभाव हटा दिया जाए। किसी की दुकान तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है। चौड़ीकरण के नाम पर दुकान नहीं गिराई जाए। अतिक्रमण अभियान के दौरान प्रशासन की ओर से व्यापारी पर अधिक जुर्माना डाला जा रहा है। जिससे व्यापारी भयभीत है। जहां भी वास्तविक अतिक्रमण है, उसे मानक के अनुसार हटा दिया जाए। अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारी का शोषण न हो। राज्यमंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से वास्तविक अतिक्रमण हटाया जाएगा। किसी व्यापारी का शोषण नहीं होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर मल्होत्रा, व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, सतीश अरोरा, प्रेम ग्रोवर, अंकुर अग्रवाल, अंकित जैन, मोनू खुराना, पंकज कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।