बदायूं ।आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर नोटबंदी की आठवीं बरसीं पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई, जिसमें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे नोटबंदी को श्रद्धांजलि देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि 2016, 8, नवंबर को जो केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला किया गया था वह अंतोगत्वा तुगलकी फैसला साबित हुआ जिसमें की करोड़ों लोगों के रोजगार चले गए और जो नोट इस सरकार ने छपवाई थी उसे नोट का साइज एटीएम में न होने के कारण लोगों को कई महीने परेशानी रही। मुख्य वक्ता जितेंद्र कश्यप ने कहा की यह इतिहास का सबसे बड़ा काला दिन था कि बगैर पूर्व तैयारी के नोटबंदी का फैसला सरकार ने किया और उसका देश को कोई लाभ तो मिला नहीं अपितु करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी अवश्य छीन गई ,खास तौर से ग्रहणी महिलाऐं जो कि अपने परिवार से कुछ बचाकर बुरे समय में कुछ पैसा रखती हैं उन ग्रहणी महिलाओं को बहुत ज्यादा आर्थिक कष्ट का झेलना पड़ा। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, महासचिव इगलास हुसैन, जिला सचिव वीरपाल यादव, जिला सचिव अनिल पाठक ,ने भी संबोधित करते हुए नोटबंदी की आलोचना की। इस अवसर पर राम प्रताप, नरेश पाल, शाहिद खान प्रेमपाल, जमीर अहमद, सोहेल मियां अच्छे मियां ,शराफत मियां, दिनेश गौड़ आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।