बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में तृतीय दिवस के समापन पर राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि बालक एवं बालिका में वृद्धि और विकास का मापदंड है बजन, लंबाई एवं ऊंचाई। श्री तोमर ने कहा कि आशा अव मां को बच्चों की वृद्धि के बारे में होने वाले परिवर्तनों की सलाह दे सकेंगी इसे ही वृद्धि निगरानी कहते हैं। उन्होंने मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में बालक और बालिका में वृद्धि को दर्ज करने का अभ्यास चार समूह में कराया। इससे पूर्व प्रार्थना के उपरांत दोहराव चौथे समूह ने किया। डॉक्टर वी के जौहरी एवं देवदत्त सिंह ने परिवार नियोजन, बीमार बच्चों का प्रबंधन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में सुलेखा, नीतू, अखिलेश, तहसीन, राशमी, संतोष कुमारी, रानी शर्मा, ममता, कमलेश, गीता देवी, सुषमा, सर्वेश, अनीता, लक्ष्मी देवी, यश भारती, सीमा शर्मा, सरोज देवी, राजेश्वरी देवी, निकलेश देवी, दुर्गेश, विनीता देवी, सुधा, ममता, गौरी, मंजू देवी, सरोज आदि ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान बीपीएम, बैम, बीसीपीएम नरेंद्र कुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा।