कल डूबते सूर्य को दिया जाएगा पहला अर्घ्य, बाजार और घाटों पर बिखरी छठ की छटा

प्रयागराज। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है। तीन दिनी छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को खरना है। इस दिन शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाकर उसका भोग लगाया जाएगा। महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अगले दिन बृहस्पतिवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी और शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संतान और परिवार के लिए मंगल कामना करेंगी। नहाय-खाय के साथ मंगलवार को चार दिनी छठ महापर्व की शुरुआत हुई। व्रतियों ने पूजा-अर्चना कर छठ व्रत का संकल्प लिया और चने की दाल और लाैकी की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। बुधवार को खरना में श्रद्धालु खीर का प्रसाद बनाकर छठी मैया को भोग लगाएंगे। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण करेंगे। बृहस्पतिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। फिर शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व संपन्न होगा। शहर के विभिन्न घाटों और बाजारों में छठ की छटा संग श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया। पूजा के उपयोग में आने वाले फल और सब्जियों सहित अन्य सामग्री की जमकर खरीदारी की गई। संगम और बलुआघाट सहित शहर के करीब एक दर्जन से अधिक घाटों पर छठ की तैयारी की गई है, जहां बृहस्पतिवार की शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इससे पहले मंगलवार को चाैक, बलुआघाट, अलोपीबाग आदि बाजारों में छठ पूजन सामग्री की लोगों ने जमकर खरीदारी की। खास ताैर पूर्वांचल छठ पूजा एवं विकास समिति की ओर से संगम तट पर वैदिक परम्परा से भगवान भास्कर की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। पूजन आरती के बाद सूर्य आह्वान, आदित्य हृदय श्रोत पाठ एवं 108 बार सूर्य चालीसा का पाठ ग्यारह बटुक ब्राह्मणों द्वारा किया गया। इस दाैरान छठी मैया के नारों से पूरा संगम तट गूंज उठा। समिति के कार्यकर्ताओं ने आस-पास स्वच्छता अभियान भी चलाया। बुधवार को खरना के अवसर पर समिति की ओर से श्री अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष अजय राय, शेषनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह, वीके सिंह, सुदामा सिंह, श्रीप्रकाश राय, बृजेश पाण्डेय, आत्मा नन्द सिंह, महामंत्री अतुल राय, अमन सिंह यादव, कृष्णा नंद तिवारी, करण सिंह आदि लोग शामिल रहे।छठ में नहाय-खाय के दिन लाैकी की सब्जी का विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि मंगलवार को बाजार में लाैकी के भाव बढ़ गए। कटरा बाजार के सब्जी विक्रेता विजय गुप्ता का कहना है कि दो दिन पहले जो लाैकी 20 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, वो मंगलवार को 35-40 रुपये किलो बिकी। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।डाला छठ के मद्देनजर संगम तट पर कई दिनों से साफ-सफाई का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार घाटों पर भारी भीड़ उमड़ेगी। घाट पर उबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के साथ ही गंगा की सफाई भी की गई। अधिकारियों ने भी घाटों का निरीक्षण किया।