बरेली। के थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया जागीर में एक 28 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर मायके में खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया जागीर निवासी नरेश पाल ने अपनी 28 वर्षीय पुत्री अर्चना यादव का विवाह 10 फरवरी को थाना इज्जतनगर के गांव कलापुर नरेन्द्र सिंह के साथ की थी। अर्चना पति के साथ भैया दूज पर मायके आई थी। त्योहार के बाद पति वापस चला गया और अर्चना यादव मंगलवार को ससुराल जाने की बात कहते हुए मायके में ही रुक गई। परिजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह अर्चना ससुराल कलापुर जाने की तैयारी कर रही थी। वह कमरे में थी। काफी देर बाद परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो वहां कुंडे के सहारे अर्चना का शव फंदे पर लटक रहा था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत से चीख-पुकार मच गई। मायकेवालों के जहन में एक सवाल था कि कुछ देर पहले तक वह ससुराल जाने की तैयारी कर रही थी। इस बीच ऐसा क्या हुआ, जिससे उसने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा था कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही हैं। उनके मायके वालों की कोई गलती नहीं है। वह ससुराल में खुश नहीं हैं। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर अर्चना ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इधर, थाना अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।