पीलीभीत। टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के कोर जोन एरिया में स्थित जिले का इकलौता पिकनिक स्पॉट चूका बीच का पर्यटन सत्र बुधवार से शुरू हो गया। चूका का सुंदर नजारा, बाघों के दीदार के साथ शारदा डैम में मोटर बोट की सैर सैलानियों की पहली पसंद रहेगी। पीटीआर का इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच बेहद खूबसूरत स्थल है। यहां की जिम्मेदारी वन निगम के अधीन है, जबकि जंगल सफारी और गेस्ट हाउस पीटीआर के जिम्मे है। सैलानियों की सुविधा को देखते हुए यहां पांच टाटा जीनान वाहन और करीब 60 जिप्सी वाहन जंगल सफारी के लिए लगाए गए हैं। जिला मुख्यालय के नेहरू पार्क और मुस्तफाबाद से सैलानी जंगल सफारी को बुक कर जंगल की सैर कर सकते हैं। इस बार यहां बुधवार दिन में एक बजे मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस स्थित प्रवेश द्वार पर नए सत्र का शुभारंभ किया गया। पीटीआर प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों को नियंत्रण दिया गया। डीएम संजय कुमार सिंह ने पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया। पीटीआर के पर्यटन स्थल घूमने आने वाले सैलानियों को शहर के नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक करने पर 5000 रुपये तो पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट से सफारी वाहन बुकिंग के 4000 रुपये जमा करने पड़ेंगे। प्रति व्यक्ति 100 रुपये का सेवा शुल्क अलग से देना होगा। सैलानी तीन घंटे तक जंगल में सैर कर सकेंगे। दो शिफ्ट में सैलानियों को भ्रमण कराया जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से चूका बीच की तर्ज पर बराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर को भी विकसित किया गया है। यहां चार खूबसूरत हट बनाई गई हैं। जिसमें सैलानियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके लिए सप्त सरोवर पर पहुंचकर ऑफलाइन बुकिंग कर सैलानी हटों में ठहर सकते हैं। जिसका किराया 1800 से लेकर 2200 रुपये तक रखा गया है।पीटीआर पहुंचने के लिए सैलानियों को शहर के गौहनिया चौराहे से माधोटांडा मार्ग पर करीब 30 किलोमीटर तो माधोटांडा पहुंचने से पूर्व खारजा नहर के पुल से खटीमा मार्ग पर करीब 10 किलोमीटर चलना होगा। इसके बाद मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस के द्वार मिल सकेंगे। जहां से सैलानी आसानी से जंगल सफारी की बुकिंग कर सकते हैं।