बदायूं। की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले फार्मासिस्ट शाकिर अली 15 अक्टूबर को अचानक गायब हो गए। परिजनों ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन तब से उनका कोई पता नहीं चला। इस मामले में परिजन तथा अस्पताल के कर्मचारी कई बार पुलिस के अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन उनकी बरामदगी नहीं हुई है। आज 11 बजे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए फार्मासिस्ट शाकिर अली के बरामदगी की मांग की है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा कि वह 10 दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर फार्मासिस्ट शाकिर अली की बरामदगी नहीं होती है। तो वह उसके बाद 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे।