बार वालाओ के डांस पर अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले 7 गिरफ्तार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोशल मीडिया कर वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन सात को भेजा जेल। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें ग्राम धंतिया में डांस करने वाली बार वालाओ को बुलाकर नृत्य कराना तथा अवैध हथियार से फायरिंग करने के सम्बन्ध में सात नफर अभियुक्तगण को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।= पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें ग्राम धंतिया में ग्राम प्रधान हारिस पुत्र हनीफ ने गाँव में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के डांस करने वाली बार बालाओ को बुलाकर अश्लील गानो पर नृत्य कराया तथा नृत्य के दौरान मंच से अवैध हथियारो से फायरिंग भी की गयी थी।
ग्राम प्रधान हारिस के साथ उसका भाई आरिफ,वाजिद व पुत्र अरवाज व जीशान तथा रिजवान पुत्र साहिद अहमद बाबू पुत्र छिद्दन तथा सबूआ उर्फ आरिफ पुत्र कालू खाँ निवासी ग्राम केशोपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी तथा 100 से 150 अज्ञात व्यक्ति थे। इनके द्वारा बार बालाओ को डांस के दौरान पैसा लुटाया गया तथा मंच से इन सभी के द्वारा अश्लील हरकते की गयी और इन्ही में से किसी ने अवैध हथियारों से फायरिंग भी कर दी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को जेल भेजा है। हारिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम धंतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी आरिफ पुत्र हनीफ खांन निवासी ग्राम धंतिया इमरान पुत्र नन्हे खाँ निवासी ग्राम धंतिया फैजान पुत्र बुन्दन निवासी ग्राम बसुपुरा थाना देवरनिया हसनैन खाँ पुत्र जमा खाँ निवासी ग्राम बसुपुरा थाना देवरनिया बुन्दन खाँ पुत्र जमा खाँ निवासी ग्राम बसुपुरा थ ना देवरनिया अरसद खाँ पुत्र जमा खाँ निवासी ग्राम बसुपुरा थाना देवरनिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, एसएसआई पुष्पेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, एसआई मांगेराम सिंह, कांस्टेबल कौशिन्द्र गुर्जर, कांस्टेबल इरशाद सरवर, कांस्टेबल लवी कुमार, कांस्टेबल विष्णु कुमार, कांस्टेबल रजत कुमार, महिला कांस्टेबल शोभना महिला, कांस्टेबल संध्या शामिल रही।




















































































