चंदौसी । व्यापारी अतिक्रमण हटाने में यदि स्वयं पहल कर लें तो जन सामान्य को न केवल सुलभ खरीदारी का खुला और सुरक्षित मौका मिलेगा बल्कि उनको ऑन लाइन शॉपिंग के बढ़ते शौक से भी बचाया जा सकेेगा , जिसका सीधा लाभ दुकानदार को ही मिलेगा । यह बात नगर के व्यवसायी व भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता ने कही । उन्होंने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहरों को सुंदर बनाने के संकल्प व जिलाधिकारी के प्रयासों का स्वागत किया है जिसमें चंदौसी को अतिक्रमण मुक्त करके सुंदर और स्वच्छ बनाकर एक बार फिर से चाँदसी नगरी नाम दिया जाना है । उन्होंने कहा इसका लाभ लघु और मध्यम वर्गीय स्थानीय व्यापारियों को ही होगा । कहा कि नगर के ग्राहकों का बढ़ते अतिक्रमण और बिगड़ते सड़क यातायात की दिक्कतों के कारण बाजार में आना लगभग बंद सा हो गया है , जिसका सीधा लाभ ऑनलाइन टेंडर्स को पहुंच रहा है । पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां एक ओर स्थानीय दुकानदार नए ग्राहकों के आने का इंतजार करते हैं वहीं पुराने ग्राहक बाजार में होने बाली परेशानियों और अधिक समय की बर्बादी से घटते जा रहे हैं । उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि उन्नत व्यापार को सुलभ खरीदारी की सुविधा देना जरूरी भी है । मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच एवम स्वयं के लाभ हेतु व्यापारी वर्ग स्वयं अतिक्रमण हटाए अथवा निष्पक्ष तौर से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करें । उन्होंने नगर पालिका परिषद प्रशासन से भी यह अपेक्षा की है कि वह शासन की मंशा के अनूरूप जन सामान्य अथवा व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने से पूर्व सुनिश्चित करें कि नगर पालिका परिषद ने किसी भी जन सामान्य को प्रभावित करने वाले स्थान / स्थल अथवा किसी की निजी संपत्ति पर अतिक्रमण किया है तो सबसे पहले उसको मुक्त किया जाए ।