सम्भल। युवा अधिवक्ता एसोसिएशन संभल की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम सदर वंदना मिश्रा को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्तागणों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से अधिवक्ता समाज में गहरा रोष व्याप्त है, वे इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से दोषी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही मांग की है कि गाजियाबाद के अधिवक्तागणों के विरूद्ध दर्ज एफ०आई०आर० को समाप्त किया जाये। आगे कहा है कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज से घायल गाजियाबाद के अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दी जाये। उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु शीघ्र अति शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये।