बरेली। घर जाते समय रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया दूसरे का इलाज चल रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गोटिया निवासी 18 वर्षीय सतीश पुत्र पप्पू मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ डेलापीर काम से गया था। रात में वापस आते समय आईवीआरआई ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी सतीश और उसका दोस्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर मारने बाद वाहन फरार हो गया । सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया सतीश मूलनिवासी थाना शाही क्षेत्र के गांव बंशीपुर मड़वा का रहने वाला है कई साल से लक्ष्मीपुर गोटिया में रह रहे हैं सतीश विलवा के पास पार्टनरशिप में नर्सरी का काम करता था। सतीश की मां रामकली और चार भाई दो बहन थे सतीश मंजला था परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। इज्जत नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।