मुरादाबाद। उन्नीस दिन पहले घर से गया प्रेमी युगल शनिवार को कोतवाली पहुंच गया। प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से दिल्ली में शादी कर ली है। दोनों साथ-साथ रहना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों को बालिग होने पर बिना किसी कार्रवाई के वहां से उन्हें भेज दिया। युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। कोतवाली के गांव मुनीमपुर निवासी एक युवक का दूसरी जाति की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने का निर्णय कर लिया लेकिन दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। युवक दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसने अपनी प्रेमिका से उसके साथ दिल्ली चलने को कहा। प्रेमिका इसके लिए राजी हो गई। 15 अक्टूबर को दोनों किसी को बिना बताए अपने घर से चले गए। युवती के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने युवक के परिजनों पर दबाव डाला। युवती और युवक को पुलिस के सामने पेश करने की करने को कहा। परिजनों पर दबाव बढ़ने पर युवक शनिवार को अपनी प्रेमिका के साथ कोतवाली में पहुंचा। प्रेमिका दुल्हन के रूप में सजी थी। उसने पुलिस को बताया कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने दिल्ली में शादी कर ली है। उन्होंने पुलिस को शादी के प्रमाण भी दिखाए। इस पर पुलिस ने कोतवाली से दोनों को जरूरी हिदायत देकर कोतवाली से भेज दिया।