सहारनपुर। बिहारीगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ गया। घटना के बाद थाना पुलिस ने पिता-पुत्र को थाने लाकर पूछताछ की और छोड़ दिया, लेकिन शनिवार को एसएसपी तक पूरे प्रकरण का वीडियो पहुंचा, जिसमें पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट की जा रही है। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बुधवार देर रात बिहारीगढ़ थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी कार से छुटमलपुर की तरफ आ रहे थे। उनके पीछे आल्टो कार में कस्बे के कुछ युवक भी थे। ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आल्टो सवार युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे पुलिसकर्मियों की कार रुकवा ली थी और उनके साथ मारपीट की थी। इस घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने कस्बे के एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था। कुछ घंटों तक दोनों से पूछताछ की गई। इसके बाद छोड़ दिया था। थाना पुलिस की तरफ से उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी कि मारपीट का मामला नहीं है, केवल हाथापाई हुई है। शनिवार को मारपीट का वीडियो आने के बाद स्पष्ट हो गया कि घटना केवल हाथापाई तक सीमित नहीं थी।