बदायूं। यूपी के जिला बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की हिन्दू लड़की के साथ मुस्लिम लड़के द्वारा छेड़छाड़ करने और गलत नियत से पकड़ लेने के आरोप में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल आरोप है कि बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने बाली 8 वर्षीय बच्ची दवा लेने हेतु गई थी तभी रास्ते की बाल कटिंग की दुकान पर काम करने वाले मुस्लिम लड़के शाहिद ने उसे अपने पास बुलाकर उसके गालों पर किस किया और उसके साथ सेल्फी ली। आरोप है कि उस बच्ची ने इसकी शिकायत अपने घर पर पहुंचकर की तब परिजनों ने थाना कोतवाली में आरोपी शाहिद के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी इकट्ठे हो गए और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।