बदायूं।विश्व मे फैल रहे कोविड-19 संक्रमण को कुछ कुटिल राजनीतिज्ञों विशेषकर शशिथरूर द्वारा इंडिया स्ट्रेन कहने पर घोर आपत्ति के साथ इससे बचने के सहज उपाय पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक करके अपनीप्रतिभा का प्रदर्शन किया।लोगों ने बच्चों के ज्ञान को भरपूर सराहा। बदायूँ के अपने समय के मशहूर कवि/गीतकारस्वर्गीय पं.आनन्द प्रकाश मिश्रा की जयन्ती और पुण्यतिथि 26 मई को पटियाली सराय में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और मौखिक जानकारी देकर लोगों को हतप्रभ कर दिया।नुक्कड़ नाटक का निदेशन डायट के प्रवक्ताश्रीकान्त ने किया। सभी बच्चों को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉ. के पूर्व प्रधानाचार्यडॉ.विष्णु प्रकाश मिश्र:ने दिये।नुक्कड़ नाटक में सातबच्चों युविका, समृद्धि,रुचिका,बेबी,सुदर्शन मिश्रा, रिदिम,सार्थक अनमोल ने प्रतिभाग किया।शेरनी की संस्थापक डॉ.लता मिश्रा,मनीषा भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।