चंदौसी । डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने कहा कि अगर मेहनत में ईमानदारी भी हो दुनिया में कोई ऐसी मंजिल नहीं जिसे हासिल न किया जा सके। चंदौसी के विख्यात जीनियस जीनियस गर्ल्स स्कूल में अचानक पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका विनय मिश्रा ने स्कूल की बेटियों का पढ़ने का स्तर आंका और और उनकी छह माह के कम समय में अर्जित की गई चहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की । अपने ईमानदारी होने , निष्पक्ष प्रशासनिक क्षमता के साथ उचित न्याय के पक्षधर होने की सार्वजनिक चर्चा पर उन्होंने बेटियों को मंत्र दिया कि जो प्राप्त है , वही पर्याप्त है सिद्धांत पर ही चलें । जीनियस गर्ल्स स्कूल के चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल उड़ा कर सम्मान किया तो स्कूली छात्राओं ने आत्मविभोर करने बाला स्वागत गीत प्रस्तुत किया। निदेशक सुनील मिश्र ने स्कूल संचालन की आधुनिक अवधारणा से डिप्टी कलेक्टर को अवगत कराया । इस अवसर पर नगर पालिका के अवर अभियंता सहित समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।