डीपीएस स्कूल में दीपावली महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया
बदायूँ।दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दिवाली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं अभिभावक व विद्यालय परिवार शामिल रहा। पूरे विद्यालय को रंग बिरंगी रोशनी दियों और रंगोलियों से सजाया गया, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई,इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति रीति-रिवाज और पर्वों के महत्व को समझाना था । महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामायण मंचन और रावण दहन रहा । रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित नाटक प्रस्तुति रामलीला मंचन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें दर्शकों को रामायण के आदर्शों और सीखों का महत्व समझाया इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कत्थक आदि प्रस्तुत किये। विद्यालय प्रांगण में कला विभाग की ओर से एक कला प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्वितीय कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया,इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, स्केच, बोतल, स्टोन, क्राफ्ट आदि को प्रदर्शित किया गया ।इस प्रदर्शनी में पेंटिंग विभिन्न शैलियों पर बनाई गई जिसमें पट्टचित्रा,न्यूरल आर्ट, कलमकारी, मॉडर्न आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, वर्ली आर्ट आदि। कार्यक्रम के अंत में रावण दहन भी हुआ,जो 40 फीट का बनाया गया था कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अभिभावको ने दिये व मोमबत्तियों को जलाकर पूरा प्रांगण प्रकाशमान किया । कार्यक्रम में फूड स्टॉल भी लगाए गए ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे जी ने कहा कि दिवाली सिर्फ रोशनी का पर्व नहीं बल्कि अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाता है यह पर्व हमें अंदर की नकारात्मकता को दूर कर अच्छाई और सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाता है इसलिए कोशिश करें की संस्कृति के अनुरूप ही दिवाली मनायें तथा दियों से अपने आसपास के वातावरण को रोशन करें । इसी के साथ प्रधानाचार्या जी ने कहा कि मैं सभी शिक्षकों का धन्यवाद करती हूं यह महोत्सव न केवल हमारे बच्चों के विकास में सहायक है बल्कि यह उन्हें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है आप सभी का योगदान सराहनीय है। इसी के साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राजीव सामंतों जी ने कहा कि मैं इस शानदार आयोजन पर आप सभी की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करता हूं यह महोत्सव हमारे विद्यालय की एकता, समर्पण और मेहनत का परिणाम है सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने अपनी कला, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जिस उत्साह और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया वह सराहनीय है। इसी के साथ आपको बता दें कि कार्यक्रम में लकी ड्रा भी खोले गए, तथा एक बॉक्स चैरिटी के लिए रखा गया जिसका नाम शेयर योर दिवाली था इसमें सभी अभिभावक छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने अपनी श्रद्धा पूर्वक दान किया, जिससे समाज में जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़े मिठाई आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में मैनेजमेंट, छात्र-छात्राएं ,अभिभावक, शिक्षक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।