बरेली। दीपावली के मेले के वीआईपी पास पर शिव जी फोटो छापने के विरोध में शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी दीपक पाठक के नेतृत्व में दीपावली मेले के आयोजकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा माफी मांग ले नहीं तो उनके घरों में शिवसेना तांडव करेगी इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को दिया। दीपक पाठक ने विरोध प्रकट करते हुए बताया कि बरेली क्लब में रोटरी क्लब का दीपावली मेला और दशहरा मेला पिछले 60 वर्षों से बरेली में हर साल लगता चला आ रहा है । दीपावली मेले में इस बार वीआईपी पास जारी किए गए जिसमें भगवान महादेव की फोटो छपी थी आधा हिस्सा पास का फाड़ कर वही गेट पर फेंक दिया गया और लोगों के पांव तले भगवान महादेव की फोटो कुचली जा रही थी जिससे भगवान महादेव का अपमान हुआ है हिंदू समाज आहत है और शिवसेना को काफी ठेस पहुंची है उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी मानसिकता के लोग रोटरी क्लब में विराजमान है जो भगवान महादेव का अपमान करते हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सनातन धर्म के रक्षक होने के नाते आपसे अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार के पास को छपवाने और वितरण पर रोक लगाई जाए मेले में 10 रुपए की चीज 100 रुपए में बिक रही थी गरीब आदमी नहीं खरीद सकता मेले में अश्लील डांस भी किया गया जिस हिंदू धर्म की भावनाओं आहत हुई है शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि अगले वर्ष इस प्रकार के पास बांटे गए तो किसी भी मेले का आयोजन नहीं होने देंगे। दीपक पाठक ने चेतावनी दी है कि दीपावली से पहले मेला लगाने वाले रोटरी के प्रेस वार्ता करके माफी मांग ले नहीं तो उनके घरों पर तांडव होगा। ज्ञापन देने वालों में ममता साहू, विश्व प्रताप सिंह ,आशीष सक्सेना, संजीव साहू , राजीव सैनी , माधव रस्तोगी, अंकुर अग्निहोत्री बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।