बरेली। पुलिस की इतनी बड़ी शक्ति होने के बावजूद भी लुटेरों के हौसले बुलंद हैं दिनदहाड़े बुजुर्ग के रिवाल्वर टेक केर लूट कर ली आज बैंक से रुपए निकाल कर घर जाते समय रास्ते में लुटेरा ऑटो से उतरा लुटेरे ने बुजुर्ग से रिवाल्वर टेककर 32 हजार की लूट कर ली और फरार हो गया बुजुर्ग ने थाना इज्जत नगर पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी युसूफ अली पुत्र छोटे खा ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे रेलवे के डीआरएम ऑफिस के पास पंजाब नेशनल बैंक में खाता से 32 हजार रुपए निकाले थे । यूसुफ अली रुपए निकाल कर घर वापस जा रहे थे तभी रोड नम्बर एक से नीचे उतर कर लगभग 10 मीटर की दूरी पर ऑटो से आ रहे लुटेरे ने उतर कर यूसुफ अली के रिवाल्वर टेक दिया और 32 हजार रुपए लूट लिए और लुटेरा फरार हो गया पीड़ित यूसुफ अली ने थाना इज्जत नगर की पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।