बरेली । कार गली में खड़ी करने के बाद पड़ोसियों ने विरोध किया उसके बाद युवक पर धारधार हथियार से हमला कर दिया युवक घायल हो गया युवक ने थाना सी बी गंज में तहरीर दी कार्रवाई की मांग की। थाना सीबी गंज क्षेत्र के इंडस्ट्रीज कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय हरमीत सिंह यादव पुत्र कृष्णपाल सिंह यादव बीती शाम कार लेकर आया और घर के सामने गली में दिनेश तिवारी के मकान के पास खड़ी कर दी पड़ोसी दिनेश तिवारी और मोहित तिवारी घर के अंदर से आए और गाली गलौज करने लगे बोले कार हटाओ मैने कहा कार सरकारी रोड पर खड़ी है इतनी बात पर दिनेश तिवारी , मोहित तिवारी और मोहित तिवारी की बहन तीनों ने हरमीत सिंह यादव पर हमला कर दिया , दिनेश ने धार धार हथियार से दोनों हाथों पर बार किया हरमीत सिंह घायल हो गया घायल ने थाना सी बी गंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।