बरेली । क्लब ग्राउंड में रोटरी क्लब द्वारा दीपावली मेले में इंडियन आयल एलपीजी विभाग के हेड मोहिंदर सिंह ने एलपीजी के स्टाल का उद्घाटन किया। इस अवसर मोहिंदर सिंह ने एलपीजी संबंधित जानकारियां दी और सुरक्षा संबंधित उपकरणों के बारे में बताया मेले के स्टाल में 5 ,14 ,19 किलो के गैस सिलेंडर भी रखे गए, घर में ग्रहणी किस प्रकार से सुरक्षित रहें इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी मुख्य उद्देश्य लोगों सुरक्षा संबंधित जानकारियां देना था जो कि उन्हें विस्तार से नहीं पता होती है। इस स्टाल से एलपीजी सुरक्षा संबंधित जानकारियां प्राप्त होगी जो कि उन्हें नहीं पता होती है। मेले में उपस्थित रहे डिवीजन हेड एलपीजी हेड मोहिंदर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर सुरजीत सिंह, मैनेजर राहुल सिंह, फील्ड ऑफिसर अभय एरन, प्रमोद अग्रवाल, विपुल, पारस शुक्ला, योगेश जौहरी, मुकेश बाल्मिक, फिरोज खान, मुन्नालाल फौजी, सरफराज आदि प्रमुख रहे।