बरेली । गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश में फुटपाथ बाजारों में ठेकेदारों के द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना की फुटपाथ बाजार में ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है गरीब विक्रेताओं की दुकानों से ठेकेदारों द्वारा जाने वाली प्रतिदिन की मन मुताबिक उगाई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हैं ग्राम करगैना की बाजार में त्योहारों पर लगने वाली पथ विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली न की जाए इसकी प्रशासन जांच कर उचित कार्रवाई करें । मुख्यमंत्री से मांग की है उत्तर प्रदेश में सभी पथ बाजारों में फड़ विक्रेताओं से वसूली का एक रेट तय किया जाए जिससे उसके अलावा किसी गरीब से ज्यादा पैसा ना लिया जाए।