बदायूँ। नगर पालिका परिषद के द्वारा चयनित बैडिंग जोन सिंग्लर गर्ल्स इण्टर कालेज के निकट साइड पटरी पर अवैध रूप से बिना किसी अनुमति/स्वीकृति के 04 लोहे के खोखे 02 सैट रखे गये थे। जिन पर पालिका अतिक्रमण टीम के द्वारा 29 दिसम्बर 2023 को ताले डाले गये थे। परन्तु 21 अक्टूबर 2024 को सम्बन्धित क्षेत्रीय सफाईनायक के माध्यम से उक्त खोखो के ताले तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।। पालिका टीम द्वारा संयुक्त रूप से किये गये स्थल निरीक्षण के उपरांत यह तथ्य संज्ञान में आने पर कि मौके पर प्रश्नगत खोखो में पूर्व से लगे हुए ताले को तोड़कर एवं इन खोखो के सामने वांस से अस्थाई ढ़ाचे का निर्माण करके उसमे अनाधिकृत रूप से व्यापार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अतिक्रमण टीम के सदस्य कृष्णगोपाल चन्द्रा, अवर अभियन्ता (सि0), शरीफ अहमद, मानचित्रकार, नारायण दत्त शर्मा, बिल्डिंग क्लर्क के द्वारा मौके पर बैठे हुए व्यापारी से सामान हटाने को कहा गया तो उसने कहा कि हम इस जगह का किराया देते है। इसी दौरान मोैके पर अमन गोयल और हर्ष प्रताप सिंह व 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये और अतिक्रमण टीम से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम लोग यहां से तुरन्त चले जाओ अन्यथा तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाकर झूठे केस में फंसा दूंगा। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ और उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने कहा कि जिसके उपरांत संज्ञान में आया है कि अमन गोयल के द्वारा थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 351(2), 352 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण हटाने वाली टीम सदस्य कृष्णगोपाल चन्द्रा, अवर अभियन्ता (सि0), शरीफ अहमद, मानचित्रकार, नारायण दत्त शर्मा, बिल्डिंग के विरूद्व झूठी प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है जिससे नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों में अत्याधिक रोष व्याप्त है। डीएम-एससपी को भेजे गए पत्र में कर्मचारी संगठनों ने कहा है कि अमन गोयल के द्वारा नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम सदस्यों के विरूद्व थाना सिविल लाइन में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को तत्काल स्पंज किया जाए। सरकारी कार्य में बाधा एवं सार्वजनिक/सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किये जाने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांग की गई है ।अन्यथा की स्थिति में पालिका के समस्त कर्मचारी आन्दोलनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगें। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने हड़ताल की चेतावनी दी है।