सभी दुकाने खोलने की दी जाए अनुमति,व्यापार मंडल ने जनपद प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
…मंत्री जी भूखा मरने को मजबूर हैं मध्यमवर्गीय व्यापारी
लॉकडाउन पीरियड के बिजली बिलों को किया जाए माफ
बदायूं । उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार को व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जनपद प्रभारी मंत्री को सौंपा । जिसमें 6 सूत्रीय मांग शामिल है ।
ज्ञापन में कहां गया है कि पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में अधिकांश वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से सभी ट्रेनों की दुकान है अति शीघ्र खोलने की मांग की थी । कहा है कि वर्तमान में उद्यमी और व्यापारी बुरी तरह से त्रस्त है । शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है । पिछले काफी दिनों से चल रहे लॉकडाउन का दंश झेल रहे मध्यमवर्गीय व्यापारियों पर जीविका चलाने का एकमात्र साधन केवल उनकी दुकानें हैं । यह दुकानें बंद पड़ी हैं । अधिकांश मध्यमवर्गीय व्यापारी को दुकान का किराया बिजली का बिल दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन, बैंक की किस्त और ब्याज आदि अनेक खर्च पूरे करने के साथ ही परिवार के खर्चों को पूरा करने की जिम्मेदारी है । ज्ञापन में आगे कहा गया है कि सरकार द्वारा कोई राहत टैक्स बिजली के बिल में ब्याज में व्यापारियों को नहीं दी गई है, उनकी दुकानें बंद करा कर उन्हें भूखा मरने को मजबूर कर दिया गया ।
जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जनपदीय प्रभारी मंत्री से मांग करते हुए कहा कि सभी प्रकार की दुकानें अतिथि खोलने के आदेश पारित किए जाएं, शादी विवाह आदि कार्यक्रम को हॉल में 100 व्यक्तियों तथा खुले स्थान पर 200 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान करने की कृपा की जाए । श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की दुकान और गोदाम के कमर्शियल बिजली के बिलों को लॉक दान पीरियड की अवधि के लिए माफ किया जाए । सभी प्रकार के व्यापारियों के टर्नओवर के अनुसार 20% अनुदान देने के भी आदेश पारित किए जाएं, ताकि वह अपना रोजगार पुनर्स्थापित कर सकें । जिलाध्यक्ष ने यह भी मांग की है कि govind 19 की निगरानी के लिए बनी समिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाए ।
व्यापार मंडल के जिला संयोजक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज व्यापारी वर्ग काफी परेशान हैं । उनके धंदे पूरी तरह चौपट पड़े हुए हैं । जिला महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि व्यापारियों खेत में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए, ताकि व्यापारियों को आर्थिक दिक्कतों से निजात मिल सके । युवा जिलाध्यक्ष उज्जवल गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से हर तरह का व्यापारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है । यदि सभी तरह की दुकानें खुल जाएंगी तो व्यापारी पर को काफी फायदा मिल सकता है । इस दौरान राजसभा सांसद बीएल वर्मा, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय आदि मौजूद थे ।




















































































