बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर के रहने वाले मनु वर्मा पर पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया घायल ने थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। घायल मनु वर्मा ने बताया घर के बाहर दरवाजे पर गुड्डू शराब पीकर गालियां दे रहा था जब मनु वर्मा ने गाली देने का विरोध किया गुड्डू ने मारपीट शुरू कर दी शोर सुनकर गुड्डू के परिवार के अमित ,प्रशांत, छोटू और कलावती लोहे की रॉड और डंडा लेकर आ गए उन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिया मुझे बचाने आय मेरे भाई हिमांशु वर्मा और अनूप वर्मा उन पर भी हमला कर दिया । मनु वर्मा के सिर में गम्भीर चोट आई है घायल ने थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए मनु को जिला अस्पताल भेजा।