बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान नें ग्राम खिरका फतेहगंज पश्चिमी में स्वास्थ्य उपकेंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कें तहत एक मुहिम चला कर गांव की बेटियों को उनके अधिकार सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य कें प्रति जागरूक करते हुए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना नें स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं और बेटियों कें बीच कहा बेटियां है तो समाज है सृष्टि की रचना में बेटियों का योगदान है बेटियां दो कुलों को मायकें पक्ष और ससुराल पक्ष को को रोशन करने वाली हैँ इसलिए बेटियों का शिक्षित होना बहुत है जरुरी ही नहीं बल्की अनिवार्य भी है जिसके लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार भी महिलाओं कें हित में नारी सशक्तिकरण करने कें लिए तमाम योजनाएं देकर कन्या जन्म मुख्यमंत्री सुमंगला योजना से लेकर वृद्धा पेंशन देकर वृद्धवस्था तक सहयोग कर रही हैँ और सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं की सुविधाओं के लिए कें लिए है स्थानीय जिला प्रशासन नें महिला हेल्पलाइन जारी कर रखी है जो निरंतर कार्य कर रही हैं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान बेटियों को सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा एवं उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठा कर न्याय पाने को सक्षम बनाने के लिए जगह-जगह जा कर जागरूक कर रहा हैँ कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल चंद्रवंशी एवं समस्त अस्पताल के स्टाफ तथा महिलाएं उपस्थित रही।