बदायूं में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कोरोना से मुक्ति को ईश्वर-अल्हा से की प्रार्थना
बदायूं क्लब ने कराई थी जिंदगी से जंग प्रार्थना आनलाइन वीडियो प्रतियोगिता
बदायूं। बदायूं क्लब, बदायूं द्वारा आयोजित गयी ‘‘ज़िन्दगी से जंग प्रार्थना के संग’’ आनलाइन वीडियो प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अपने धर्मों की प्रार्थना से की कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना, विजयी प्रतियोगियों के परिणाम घोषित बदायूं 22 मई 2021। बदायूं क्लब, बदायूं द्वारा आयोजित गयी ‘‘ज़िन्दगी से जंग प्रार्थना के संग’’ आनलाइन वीडियो प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अपने धर्मों की प्रार्थना से कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।

आनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों जैसे आगरा, अलीगढ़, पीलीभीत, बरेली, दिल्ली जैसे शहरों सहित नगर के अनेक बच्चों ने सहभागिता की। आज विजयी प्रतियोगियों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं।

प्रतियोगिताओं में मुख्य रुप से गायत्री मंत्र के पाठ में ईशिका चौहान प्रथम, कुशाग्र कुमार द्वितीय, एवं स्वचित रंजन तृतीय रहे। मुस्लिम धर्म में आयत के पाठ में अदा फारुखी प्रथम रहीं, सिख धर्म के मूल मंत्र पाठ में तरनजीत खन्ना प्रथम एवं समीक्षा अरोरा द्वितीय रहीं, श्री हनुमान चालीसा के पाठ में सांची वैश्य प्रथम, सुदर्शन मिश्रा द्वितीय एवं सौम्यता रस्तोगी तृतीय रहीं एवं श्री महामृत्युंजय मंत्र पाठ में प्रथम आयुषी पाण्डेय, शिवांग अग्रवाल द्वितीय एवं सक्षम अरोरा तृतीय रहे। विशेष प्रस्तुति के लिए वैभवी विजय गुप्ता, अनिकेश जैन एवं सिमोन बाबू को विशेष पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि प्रतियोगिता में प्रत्येक धर्म के बच्चों ने अपने अपने धर्म की प्रार्थना के साथ सहभागिता की।

उपरोक्त वीडियो बदायूं क्लब के आफिशल फेसबुक पेज पर प्रतियोगी के नाम के साथ अपलोड की गई थी जिसमें प्रतियोगी की प्रस्तुति एवं उस पर प्राप्त लाईक के आधार पर निर्णायक रहे सुप्रसिद्ध कवि श्री सर्वेश अस्थाना ने अपना निर्णय दिया। चयन किये गये वीडियो के विजयी प्रतियोगियों को लॉनडाउन के उपरान्त पूर्ण बुलाकर पुरस्कार दिया जायेगा। सभी प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। बदायॅंू क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने बताया कि यह आनलाइन प्रतियोगिता है जो वर्तमान में कोविड महामारी के दौर में परिवार अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा हेतु आयोजित की गई थी, ताकि इसमें सहभागिता से सभी में सकारात्मक भाव उत्पन्न हो। विजयी प्रतियोगियों को क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता सहित पदाधिकारी अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, रविन्द्र मोहन सक्सेना, कुलदीप रस्तोगी एवं संजय रस्तोगी ने बधाई दी है।





















































































