बरेली। रजा एक्शन कमेटी पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन देकर कहा कि शाहदाना चौराहे से गंगापुर की ओर जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन सूरज ढलते ही ट्रकों की अवैध लोडिंग- अनलोडिंग के कारण आम जनता त्रस्त है। शहर की सीमा में ट्रकों की लोडिंग-अनलोडिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद घनी आबादी के बीचोबीच यह अवैध कार्य खुलेआम चल रहा है। रजा एक्शन कमेटी ने मांग की है कि पुराने शहर तथा नये शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, जिस पर बड़ी संख्या में आमजन आवागमन करते हैं। अवैध लोडिंग-अनलोडिंग के कारण यहाँ घंटों जाम लगता है, जिससे अक्सर कहासुनी और यहां तक कि झगड़े की आशंका भी बनी रहती है। भारी वाहनों के धुएं से क्षेत्र में अत्याधिक प्रदूषण होने से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती हैं। हम माँग करते हैं कि इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया जाए तथा ट्रकों की अवैध लोडिंग-अनलोडिंग को पूरी तरह रोककर आम जनता को जाम, झगड़े की आशंका तथा प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाने की पहल की जाए। इस मौके पर सईद सिब्तैनी हनीफ़ रज़ा अजहरी जुनैद फुरकान रज़ा सैय्यद मुशर्रफ़ अली सहित लोग मौजूद थे।