बुलंदशहर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बहराइच मामले को लेकर उन्होंने एक बयान दिया। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या की निंदा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले जिले के कुछ अधिकारियों ने उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजकर कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुछ अनावश्यक नहीं बोलना है। इस पर उन्होंने मंच से कहा कि वह कुछ भी तथ्यहीन और झूठ नहीं बोलती हैं। जो सही होता है, वह वही बोलती हैं। कहा कि उन्हें भारतीय, सनातन हिंदू और ब्राह्मण होने पर गर्व है। नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण सभा में घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘रामगोपाल मिश्रा को बर्बर तरीके से मारा गया था। उन्हें 35 गोलियां मारी गईं, उनके नाखून उखाड़ लिए।’ नूपुर शर्मा ने कहा, ‘क्या किसी को 35 गोलियां मार देना ठीक है? क्या हमारे देश का कानून सिर्फ झंडा उखाड़ने पर किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत कर देता है?’ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नूपुर शर्मा के बयान से काफी विपरीत निकली। इसके बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी और इसे गलतफहमी बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।’