बरेली। नालियों व सीवरलाइन की तलिझाड़ साफ सफाई न होने के कारण लोगों का सड़क पर चलना भी मुहाल हो चुका है,वार्ड संख्या 35 मोहल्ला सेमल खेड़ा शहामतगंज पुल के नीचे सर्विस रोड़ का लगभग 15 दिनों से बुरा हाल है,वी मार्ट के सामने नालिया और सीवरलाइन का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है, सड़क पर चलने वाले राहगीर और आसपास के दुकानदार इस गन्दगी के कारण परेशानियों का सामना कर रहे है,नियमानुसार यदि साफ सफाई व्यवस्था होती रहे तो लोगो को समस्याओं से जूझना न पड़े।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने विभिन्न वार्डो में साफ सफाई अभियान चलाने की नगर निगम से मांग की है,जिन क्षेत्रो में सीवरलाइनो से गन्दगी बह रही है उनकी तलिझाड़ सफाई करवाई जाएगी ताकि लोगो गन्दगी की समस्या छुटकारा मिल सके।