बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत कॉन्सिल के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने 18 अक्टूबर को जनपद पीलीभीत के एसपी को बाद नमाज़ ए जुमा गुस्ताख़ ए रसूल, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पीलीभीत संजय मिश्रा और विवेक मिश्रा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन देने का ऐलान किया था,नदीम जुमे की नमाज के बाद निकलने वाले थे तभी प्रेम नगर थाने की फोर्स पहुंच गई और उन्हें जाने से रोक दिया,गुरुवार की शाम से ही बरेली पुलिस नदीम कुरैशी के मौला नगर स्थित आवास पर पहुंच गई थी और पीलीभीत ना जाने की बात कह रही थी लेकिन नदीम जाने पर अड़े थे,उधर पीलीभीत पुलिस ने जिलाध्यक्ष आई एम सी मौलाना शाकिर और और उनके भाई को अरेस्ट करके थाने ले गई थी, नदीम कुरैशी के पास पीलीभीत से एल आई ओ,और इंटलीजेन्स फोन आने लगे एसपी पीलीभीत ने दोषियों पर कार्रवाही का अस्वासन दिया उसके बाद बरेली पुलिस को ज्ञापन सौपा गया एसपी पीलीभीत ने सोमवार को कुरैशी को अपने ऑफिस बुलाया है और संजय मिश्रा और उसके साथियो पर कार्रवाही करने को कहा है, कुरैशी ने ज्ञापन के माध्यम पीलीभीत पुलिस से गुस्ताख़ ए रसूल की गिरफ़्तारी की मांग की है उन्होंने कहा पैग़म्बर ए इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देशभर में साम्प्रदायिक महौल और सौहार्द को खतरे में डालने वाले लोगों को फ़ौरन गिरफ्तार करके जेल में डाला जाए, इस दौरान, नदीम कुरैशी, शाहनवाज़ खान वारसी, कमाल अज़हरी, शबाब खान, समीर अल्वी, गाज़ी, मोहसिन, मुन्ना आदि।