जीआरएम में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता
बरेली। इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली के “क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह – 2024” के अंतर्गत जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में गुरुवार को दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट” प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में बरेली के सीबीएसई – आईसीएसई के 30 स्कूलों के 152 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज प्रथम दिवस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (कारागार) आईपीएस कुंतल किशोर ने दो दिवसीय प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद की गतिविधियां पढ़ाई का अभिन्न अंग हैं और शैक्षिक स्तर बढ़ाने में इनका अमूल्य योगदान है।

उन्होंने कहा कि जीवन फूलों की सेज नहीं है, बल्कि काँटों का ताज है, इसलिए हर एक परिस्थिति के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक एवं आईएसए के चार्टर प्रेसिडेंट राजेश जौली ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज की शह और मात ज़िंदगी से मिलती जुलती है। अतः हमें ज़िंदगी में समझदारी और बुद्धिमत्ता से कदम बढ़ाने चाहिए। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 11, अंडर 14 एवम अंडर 19 में विभाजित है। आज तीन राउंड खेले जा रहे हैं। कल प्रतियोगिता के चौथे और पांचवें राउंड खेले जाएंगे और कल ही पुरस्कार वितरण होगा।
आज प्रथम दिवस पर विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आईएसए के प्रेसिडेंट निर्भय बेनीवाल, सेक्रेटरीअंकित बग्गा, ट्रेजरार सौभाग्य चौधरी, आईएसए के पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोरा, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक और आर्बिटर (रैफरी) की भूमिका विद्यालय का क्रीड़ा विभाग निभा रहा है। मंच संचालन सानिया खान के निर्देशन में सिया आनंद और अस्फिया खान ने किया।
कल शुक्रवार 18 अक्टूबर को प्रतियोगिता का चौथा व पांचवां राउंड खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।













































































