बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ने पंद्रह अक्टूबर को मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के तौर पर याद किया जाता है पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व में भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डाला और जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। जयंती पर याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई छात्र असद अंसारी ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर 1931 में तमिलनाडू के रामेश्वरम के धनुषफोड़ी गांव में हुआ था। उनके पिता जैनुलाब्दीन ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे। धन भी नहीं था। जिससे कलाम साहब ने परेशानियों के बीच अपनी शिक्षा ग्रहण की। आज वह देश के आदशों में गिने जाते हैं। भारत देश का परमाणु शक्ति बनाने वाले अब्दुल कलाम ही हैं। वह बच्चों से अधिक स्नेह करते थे। इस दौरान-एडवोकेट इमरान अंसारी,असद अंसारी, प्रेमपाल गंगवार, फईम बबलू, सरदार अजहरी,अमान अंसारी मयंक गंगवार, अमन कुरैशी, केशव भास्कर, मोहम्मद फैजुल, नदीम अंसारी आदि लोगों ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।