बदायूँ।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की मण्डलीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा जी के प्रस्ताव पर प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने आकाश नारायण पाराशर को मंडल महामंत्री एवं प्रभारी शाहजहाँपुर। प्रमोद उपाध्याय को मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बदायूँ, अशोक गौड़ को मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बरेली, वीरेंद्र दत्त शुक्ला को मण्डल मंत्री, संजीव अग्निहोत्री को मण्डल मंत्री, तथा अमित शर्मा को बरेली का जिला व महानगर प्रवक्ता पद का मनोनयन पत्र सौंपते हुए सन्देश दिया कि समाज के सम्मान,स्वाभिमान के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर आवाज बुलंद करनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार के संघर्ष से पीछे नहीं रहना चाहिए,इतिहास साक्षी है कि संघर्ष के बल पर ही उत्थान और जिंदा रहा जा सकता है इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है l मण्डल अध्यक्ष ब्रह्ममानन्द शर्मा ने सभी सहयोगी पदाधिकारियों से सहयोग की अपील करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया l जिलाध्यक्ष बरेली गजेन्द्र पाण्डेय व महामंत्री महेश पाठक ने सभा का संचालन किया।