बरेली। ग्राम गंगोरा पिपरिया ब्लॉक भोजीपुरा बरेली के पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा के आम के बाग में गांव की बस्ती का घरेलू दूषित पानी भरने से उनके बाग के कई हरे भरे पेड़ पहले ही सूख चुके हैं शेष पेड़ों का जीवन बचाने को लेकर पीड़ित ने जिले के संबंधित अधिकारियों को अनेक प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित के बाग से आगे गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलियान के गढ्ढों के जलाशय तक कच्चा नाला खुदवाने की जनहित की मांग में राजनीतिक कारणो से ब्लॉक भोजीपुरा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहा है जिस पर पीड़ित को अभी तक सफलता नहीं मिल रही है उक्त नाला खुदवाने को लेकर दिनांक 7 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बरेली पर पहले चरण में पीड़ित के धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के उपरांत दिनांक 13 अक्टूबर तक समस्या का कोई समाधान न होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान पुनः ज्ञापन प्रेषित कर आकर्षित करने को पीड़ित विवस हो रहा है । पीड़ित ने अपने पूर्व नोटिस दिनांक 19 जुलाई 2024 के क्रम में दो दिवसीय कृमिक अनशन आज दामोदर स्वरूप पार्क कचहरी बरेली पर प्रारंभ किया इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।