बदायूँ की नवादा पुलिस चौकी अब शहीद भगत सिंह चौकी कहलाएगी

बदायूँ। शहर की सीमा पर स्थित शहीद भगत सिंह चौक के पास स्थित नवादा पुलिस चौकी पर आज शाम पंजाबी समाज सेवा समिति की ओर से शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी नामांतरण व उदघाटन समारोह भव्य रूप में हुआ। नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के शिलापट का विधिवत उद्घाटन किया। इसी के साथ नवादा पुलिस चौकी का नाम अब शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी हो गया।

अब यह पुलिस चौकी इसी नाम से जानी औऱ पहचानी जाएगी। इस मौके पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव,सीओ सिटी के अलावा अन्य अधिकारी व भाजपा नेता भी मौजूद थे। पंजाबी समाज सेवा समिति ने सभी का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंजाबी समाज सेवा समिति विगत काफी समय से खेड़ा नवादा पुलिस चौकी का नाम “शहीद भगत सिंह चौकी” के नाम से रखने की मांग करती आ रही थी| क्योंकि वहीं पर “शहीद भगत सिंह चौक” की स्थापना भी पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा की गई है, लेकिन विगत काफी समय से शासन प्रशासन द्वारा उक्त संदर्भ पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था|

वर्तमान में पंजाबी समाज सेवा समिति के वर्तमान अध्यक्ष अशोक नारंग ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्य कमेटी का उपाध्यक्ष देवेंद्र उर्फ मोनू मिनोचा की अध्यक्षता में गठन किया, जिसके सक्रिय सदस्य के रुप में हरीश बजाज व तनुजा आहुजा को उक्त कार्य को संपन्न करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी| मोनू मनोचा, हरीश बजाज व तनुज आहुजा ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए उक्त संदर्भ में लगातार शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

परिणाम स्वरूप नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने इस प्रकरण में पूरी दिलचस्पी दिखाते हुए शासन प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की जिसके परिणाम स्वरूप उक्त प्रस्ताव पास हुआ। पंजाबी समाज सेवा समिति ने चौकी का नाम “शहीद भगत सिंह चौकी” होने पर प्रसन्नता जाहिर की है व नगर विधायक व शासन, प्रशासन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया व आभार व्यक्त किया है| इस अवसर पर पंजाबी समाज सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। पंजाबी समाज सेवा समिति”ने नगर विधायक,व शासन, प्रशासन के उन समस्त सहयोगियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
गौरव श्रीवास्तव