बरेली। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों पर भेड़िए ने हमला कर दिया जिसमे दो ग्रामीण घायल हो गए तीसरे ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई , भेड़िए के हमले के बाद गांव में हड़कंप मच गया घायलों को परिवार बालो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नरई नाउआ निवासी लालता प्रसाद पुत्र सुखलाल और गांव के ही रहने वाले माखनलाल और विशपाल सुबह टहलने के लिए घर से नदी के पास गए थे तभी अचानक भेड़िया आ गया उसने लालता प्रसाद और विशपाल पर हमला कर दिया दोनों लोग घायल हो गए और तीसरे माखन लाल ने नदी में कूद कर अपनी जान बचाई । लालता प्रसाद के दोनो हाथो में चोट आई है परिवार वालो ने लालता प्रसाद को हाफिजगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद डॉक्टर ने लालता प्रसाद को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परिवार वालो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। विशपाल के हल्की चोट आई हैं।