बरेली। परिवार में घरेलू क्लेश के चलते गुरुवार की सुबह भाई ने भाई पर लोटा से हमला कर दिया जिसमें भाई के सिर पर गंभीर चोट आई घायल ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया। थाना सुभाष नगर क्षेत्र की राजीव कॉलोनी शिव मंदिर के पास का रहने बाला 27 वर्षीय विशाल कश्यप पुत्र बुद्धसेन ने बताया उसने राधिका के साथ लव मैरिज शादी की है उसका भाई शोभित कश्यप लव मैरिज के खिलाफ है इसलिए आए दिन घर में क्लेश करता रहता है। आज सुबह शोभित कश्यप ने मेरे साथ मारपीट की जब राधिका बचाने आई तो उसने राधिका के साथ भी मारपीट की विशाल के सिर में लोटा मार दिया जिससे विशाल के सिर में चोट आ गई विशाल ने थाना सुभाष नगर में अपने भाई के खिलाफ ताहिर की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।