बरेली। कुतूबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अल्हे के उर्स की शुरुआत मजार ए मुबारक पर कुरान खानी कर ग़ुस्ल शरीर से हुई दिन भर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का हुजूम लगा रहा इसी कड़ी दरगह पर,पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक बोड के सैफ वली खा,गुल्लाना खा मोबिन खा,अरशद अन्सारी, अरफ़ात खा,शानू खान,ने दरगाह पर चादर वा गुलपोशी कर इत्र पेश किया दुआएं खैर की। बाद नमाज़ ए जोहर फनकार निजाम साबरी ने रंग शरीफ की महफिल सजाई बाद नमाज ए असर शहजादे तहसीन ए मिल्लत हजरत सूफी रिजवान रजा खान ने हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की फतह पड़ी,दरगह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी उर्फ बब्बू मियां ने हिंदुस्तान में भाईचारा कौमी एकता सलामती कामयाबी खुशहाली बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार के लिए खुसूसी दुआ की सलातो सलाम का नजराना जा नाशीने तहसीन ए मिल्लत हजरत शोएब रजा खा ने मजार ए मुबारक पर पेश किया। मीडिया प्रभारी वसी अहमद ने बताया दिल्ली से कांग्रेस की टू जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने दरगाह शाहदाना वली पर चादर भेज कर उर्स की मुबारकबाद दी चादर व लेटर लेकर दरगह पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष शहज़ाद अली, महानगर अध्यक्ष आफताब आलम,टोनु बक्शी,आसिफ अली,आज़ाद हुसैन,की मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद कहा नूरी ने सभी की दस्तार कर इस्तकबाल किया । सदर यूसुफ इब्राहीम ने हाजिरी ने महफिल को कुल शरीफ का तबर्रुक तकस्कीम किया, बाद नमाज ए मगरिब चन्दा मिया अशरफी ने मिलते पाक की मेफिल सजाई बुज़ुर्ग गाने दिन की रूहानी जिन्दगी पर रोशनी डाली। रात 10:00 बजे से महफिले समा का प्रोग्राम शुरू हुआ दूर दराज आये फनकार निज़ाम साबरी,अदनान अरहान, लाईक ताज,ज़मीर चिश्ती,अबरार अमरोह,ने अपने अंदाज में कलाम पेश किया तेरा दर मिल गया मुझ को सहारा हो तो ऐसा हो तेरे टुकड़ो पर पलटते है गुजारा हो तो ऐसा हो इस कलाम पर जायरीन झूम उठे प्रोग्राम देर रात तक चला उर्स की व्यवस्था देखने वालों में ज़फर बेग,मेहबूब साबरी, गुल्लाना खा,मोहम्मद सलीम रजा,शीरोज सैफ क़ुरैशी,मिर्ज़ा शाहाब बेग,अब्दुल सलाम नूरी, भूरा साबरी,जर्दब साबरी,गफूर पहलवान,जावेद खा,शान साबरी यूसुफ इब्राहिम वसी अहमद ,परवेज़ खा,दाना गुफरान खा,अकरम दान,आसिफ सकलैनी,मुंशी उर्फ चीन,रज़वी पेंटर,सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहै।