विजेताओं को प्राचार्या द्वारा किया गया पुरस्कृत बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय में 21 से 24 दिंसबर तक चले विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का समापन हो गया।प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के विराट व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से अवगत कराना रहा। जिससे वे इस महान व्यक्तित्व के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर सके। क्विज प्रतियोगिता में गौरव शाक्य, प्रियंका, सत्यवीर, काव्यपाठ प्रतियोगिता में दीक्षा तिवारी, अरुण सहगल, विनीता यादव, निबंध प्रतियोगिता विनीता यादव, रचना, शालिनी, पोस्टर प्रतियोगिता-विनीता यादव-शालिनी, रचना, शिवानी एवं भाषण प्रतियोगिता सोनी चौहान, विनीता यादव एवं रचना ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया। ताकि छात्र/छात्राओं श्री वाजपेयी जी के जीवन के विभिन्न पक्षों से परिचित हो सके। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में डॉ डॉली, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।