बरेली। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शारिक़ अब्बासी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में ए सी एम प्रथम को ज्ञापन दिया और कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद को कड़ी सजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे हुए उनके साथी अनिल यादव और रामस्वरूप के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए यदि नरसिंहानंद का बयान हिंदू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने वाला और मुसलमान की मजाक बनाने वाला है मुसलमान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को बड़ी इज्जत सम्मान के साथ अपने दिल में सजाते हैं उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना मुस्लिम समाज को कतई बर्दाश्त नहीं है हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस पत्र के माध्यम से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और समाज में इस प्रकार का भेदभाव फैलाने वाले तथा कथित स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने बालो में अब्दुल करीम अल्वी , साजिद , अरवाज , अनस , साहिल , मोहम्मद हसीब,समीर आदि मौजूद रहे।