बरेली । कुंडलिनी फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपनी स्थापना दिवस के कुछ ही दिनों बाद प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आकाशवाणी के डायरेक्टर प्रवीण शर्मा ने समाज की रीढ़ कहे जाने पत्रकारों , वकीलों , डॉक्टर्स एवं शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद अदभूत है जहां योग से लेकर समाज की तमाम जानकारियां मिल रही है। यहाँ सभी का कुंडलिनी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया है। समाज में समय समय ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। संस्था के प्रमुख बाबा सुखदेव योग गुरु ने कहा कि उन्हें प्रतिभा सम्पन्न कार्यक्रम में पत्रकारों , शिक्षकों , डॉक्टरों का सम्मान करते बेहद खुशी हो रही है। आगे भी वह इससे वैभव कार्यक्रम करने की कोशिश करेंगे । संस्था की ओर से कार्यक्रम के कार्यक्रम के अंत मे पहुंचे सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार जताया। कार्यक्रम के कई बाहरी खिलाड़ियों ने भागीदारी करके कार्यक्रम को और शानदार बना दिया। कार्यक्रम में सीमा यादव ,अशोक गुप्ता , सुमित शर्मा , भीम मनोहर , अवधेश बी एस चंदेल , कविता , प्रीति कोहली , राहुल सक्सेना , अरविंद्र सिंह मिक्की , अवधेश शर्मा , अमरजीत , प्रदीप सक्सेना,रविंद्र मिश्रा, बिंदु सक्सेना , नरेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।