बदायूँ।सांस्कृतिक साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के अथक प्रयासों से एक ऑडिटोरियम बनाया गया था जो पिछले तीन वर्ष से बनकर तैयार है लेकिन उसमें आज तक कोई भी सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रम नहीं होता इसको लेकर आज आमिर सुल्तानी ने बदायूं सांसद आदित्य यादव जी को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि ऑडिटोरियम में कोई भी कार्यक्रम नहीं हुआ जबकि राजनीतिक कार्यक्रम कई बार हो चुके हैं सरकार की मंशा है की सांस्कृतिक साहित्यिक और सामाजिक धरोहर को बढ़ावा दिया जाए लेकिन ऐसे में ऑडिटोरियम का न मिलाना सरकार की मंशा से विरुद्ध माना जाता है आमिर सुल्तानी अपनी टीम के साथ पिछले एक साल से ऑडिटोरियम को संस्थाओ को दिए जाने के लिए कोशिश कर रहे है लेकिन बस यही जवाब मिलता है कि अभी हैंडओवर नही हुआ है जबकि राजनीतिक कार्यक्रम होते आ रहे है