सरकार शाहदाना के कुल शरीफ में अकीदतमंदों का जान सैलाब उमड़ा

बरेली। दरगाह शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलैह के उर्स की तकरीबात बाद नमाज ए फजर तिलावते कलाम ए पाक से हुई दरगह पर संन्दल पेश कर सलातो सलाम का नजराना रसूले पाक की शान ने पेश किया। दूर दराज से आए अकीदतमन दो ने दरगाह पर चादर वा गुलपोशी की रस्म अदा की दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा ने कहा की हिंदुस्तान सूफी संतों की सरजमी है सूफी परम्परा हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरोने का काम ख्वाजा गरीब नवाज सैय्यदना वारिस ए पाक से लेकर कुतूब ए बरेली हज़रात शाहदाना वली सरकार तक आज भी जारी है खानखाहो और दरगाहो पर सभी धर्मो के लोग अकीदत के साथ आते हैं जो कोमी एकता की एक मिसाल है इसप्रकार के आयोजन देश और समाज दोनों को मजबूत करते हैं इसी दौरान बाद नमाजे असर कुल शरीफ की रस्म में फनकार निजाम सबरी कलियर वाह उनके साथियों ने अपने कलामो में सुफियान कलाम पेश कर बुजुर्गों की अकीदत का इज़हार किया रंग के बाद, अल्हाज मुफ़्ती मोहम्मद तौसीफ रजा खा ने तकरीर में कहा हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने हमें नमाज की पाबंदी करने की सीख दी है नेक रास्ते पर चलो गरीबों की मदद करो बुराइयों से बचो परेशानियां खुद ही खत्म हो जाएगी, कुल खानकाहे तहसीनिया के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना हस्सन रजा खा ने कुल शरीफ की फतह पड़ी जा नाशीने तहसीन ए मिलत सूफी रिज़वान रज़ा खा ने हिंदुस्तान में भाई चारे कौमी एकता सलामती कामयाबी खुशहाली बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार के लिए खुसूसी दुआ की सलातो सलाम का नजराना पेश कर तमाम हज़रिन ए महफिल को कुल शरीफ का तबरुक तस्कीन किया गया

बाद नमाजे मगरिब उलमा ए इकराम ने दरगाह पर नातो मनकबत का नजराना पेश किया ,बाद नमाज ए ईशा महफिले समा की महफिल सजाई गई, मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया उर्स के मुबारक मोके पर खानकाहे निजामिया के गद्दी नशीन हज़रत पाशा मिया,डॉक्टर अनीस बेग को शाहदाना वली वेलफ़ेयर सोसयटी का मुख्य संरक्षक बनाया गया हकीम निराले मियां को संरक्षक बनाया गया मिर्जा शाहाब बेग को उपाध्यक्ष बनाया गया जिसकी घोषणा स्टेज से दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा ने की दिन भर दरगाह शरीफ पर चादर व गुल पोशी करने वालों की कतार लगी रही मेहमन ए खुसूसी जमा माज़िद के इमाम मौलाना मुफ़्ती खुर्शीद आलम रज़ा,अमीर मियां व्यवस्था देखने वालों में,युसूफ इब्राहिम,हाजी अबरार खा फसाहत नूर खा,शीरोज सैफ कुरैशी,गुल्लाना खा,सलीम रजा,आफताब खा,गफूर पहलवान ,अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी,ज़र्दब साबरी,जावेद खा,शान खा,परवेज़ खा,आसिफ सकलैनी,दाना गुफरान खा,अकरम दाना,वसी अहमद आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया दरगह की जानिब से 101 गरीब बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा 51 गरीब लोगों के आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा 6 गरीब लड़कियो शादी कराई जाएगी ।